सीमलवाड़ा के पास गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आगे चल रहे बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार सीमलवाडा निवासी संजय देसाई धम्बोला में इलेक्ट्रिक का काम करने गया था। गुरुवार रात अपना काम करके वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान धम्बोला-सीमलवाडा मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने संजय की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में संजय को कई जगह चोट आई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल संजय को सीमलवाड़ा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
