डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खापरड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेत की ओर जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पंकज रोत के रूप में हुई है। वह सुबह खेतों की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज के सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता दशरथ रोत की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।