डूंगरपुर/साइबर सेल डूंगरपुर ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति को राहत दी है। युवक के अकाउंट डिटेल लेकर उसके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। साइबर सेल ने पूरी रकम रिफंड करवाई है। एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि 17 सितंबर को एक पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दी थी।
युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को उसका जानकर बताया। उसने अपने रिश्तेदार को रुपए भेजने के नाम पर उससे बैंक डिटेल मांगी। जिस पर उसके झांसे में आकर जानकारी दे दी। इसके बाद उसके मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के 3 मैसेज आए। उसके खाते से 25 हजार , 20 हजार और 5 हजार रुपए कट गए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने पर की। इस पर साइबर सेल के कॉन्स्टेबल राहुल त्रिवेदी ने मामले की जांच शुरू की।
बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर लेनदेन को लेकर डिटेल खंगाली। ठग के खाते में भेजे गए पूरे 50 हजार रुपए रिफंड करवाए। इसके बाद पीड़ित युवक ने राहत की सांस ली है। एसपी कुंदन कवरिया ने लोगों से ऑनलाइन लेनदेन को लेकर किसी भी तरह के झांसे में नहीं आने की अपील की है।