बहिन की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, झगडे में बीच बचाव में सिर पर लट्ठ लगने से हुई थी मौत

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

डूंगरपुर। जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने बहिन की हत्या के आरोपी भाई को आज गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी भाई फरार चल रहा था | झगडे में बीच-बचाव में आने पर बहिन के सिर पर लट्ठ लगने से उसकी मौत हो गई थी | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया की लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने 19 मई को रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवडा में शादी थी जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवडा गया था | इस दौरान नाचने की बात को लेकर उसके साले प्रकाश रोत का गाँव की कुछ लडको से झगडा हो गया था |

झगडे के दौरान शारदा बीच बचाव के लिए गई थी | इस दौरान प्रकाश एक लट्ठ से किसी युवक को मार रहा था जिसके बीच में शारदा आई गई ओर लट्ठ उसके सिर पर लगा | सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई थी | पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन आरोपी भाई फरार चल रहा था | पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहे आरोपी भाई प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है | जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है |

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!