डूंगरपुर। 7 दिन से घर से गायब बेटा घर आया तो पिता ने उससे इसका कारण पूछा। इस बात से नाराज बेटे ने अपने पिता के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बेटे ने चूल्हे में जलती लड़की निकाली और पिता के गले पर वार कर दिया। इससे पिता मौके पर ही गिर गया और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। मामला डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।
सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की चक महूडी पंचायत के डीमिया गांव निवासी शिवा (50) पुत्र भाना के मनात के बड़े बेटे प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को उसकी बुआ और फूफा आए हुए थे। शाम को उसकी बुआ आंगन में चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास ही उसके पिता और बहनोई लक्ष्मण अहारी बातें कर रहे थे। उस दौरान पिछले 7 दिन से घर गायब उसका छोटा भाई सुनील घर आया तो पिता ने उससे पूछा कि इतने दिन से कहां था। इस पर सुनील ने पिता के साथ बदसलूकी की और लात-घूंसों से मारपीट करने लगा। उन लोगों ने किसी तरह पिता को छुड़ाया। इसके बाद सुनील ने चूल्हे में जलती हुई लकड़ी निकाली और पिता के गले पर वार कर दिया।
प्रकाश ने बताया कि लकड़ी के वार से उसके पिता जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। इसके बाद सुनील ने उसकी बुआ और फूफा से भी मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी पहुंच गए। उधर, हमले के कुछ देर बाद उसके पिता ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। सीआई ने बताया कि घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात को शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, हमले के बाद से ही आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।