Online Fraud Se Kaise Bache? ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के आसान तरीके

Online Fraud Se Kaise Bache? ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के आसान तरीके

चाहे बैंक से पैसे निकालने हो या जमा करने हो, टिकट बुक करना हो, शॉपिंग करना हो, खाना मंगवाना हो इन सभी तरह के कामों में आज ज्यादातर लोग किसी UPI App के ज़रिये या किसी वेबसाइट के ज़रिये पैसों की लेन देन कर रहे है|

आप दुनिया के किसी भी कोने में हो पर आप एक दूसरे के बैंक अकाउंट में बड़ी ही आसानी से और जल्दी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो| हालांकि इस ऑनलाइन मनी ट्रांज़ैक्शन की वजह से हमे पैसों की लेन देन करने में बड़ी ही आसानी हुयी है पर इसका इस्तेमाल करते वक़्त हमे सावधानी भी रखनी ज़रूरी है नहीं तो हम कभी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन सकते है|

हमारी ज़रा सी चूंक हमें भारी नुकसान में डाल सकती है इसलिए किसी भी तरह का ऑनलाइन व्यव्हार करते वक़्त हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही ज़रूरी है जिससे की हम किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से अपने आप को बचा सकें और दूसरों को भी इस बारे में जानकारी दे सके।

Online fraud se bachne ke tarike

1) सोशल मीडिया पर ये सावधानीयां बरते:

  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक़्त फिर चाहे वो फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या फिर व्हाट्सएप्प हो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए उसकी प्राइवेसी सेटिंग का इस्तेमाल करें| फेसबुक में अपना प्रोफाइल लॉक कर के रखे।
  • किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को तुरंत न स्वीकारें पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल चेक करें, फ्रेंड लिस्ट देखें, म्यूच्यूअल फ्रेंडस चेक करें और अगर कोई अनजान व्यक्ति हो और आप को थोड़ासा शक भी हो रहा हो तो ऐसे लोगों की रिक्वेस्ट न ही स्वीकारें तो बेहतर है| साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत (Personal) जानकारी जैसे की पासवर्ड, पिन या फिर किसी भी तरह की गुप्त जानकारी को शेयर न करे।

2) फ्री का वाई-फाई इस्तेमाल न करे:

Online Fraud Se Kaise Bache? ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के आसान तरीके
  • अगर आप भी किसी फ्री वाई-फाई या पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे है तो सावधान हो जाईये क्योंकि जो लैपटॉप या मोबाइल फ्री वाई-फाई से कनेक्टेड रहते है हैकर्स के लिए उनको हैक करना बहुत ही आसान होता है।
  • वो आपके डिवाइस को हैक करके उसमे से आपका पर्सनल डाटा और पासवर्ड चुरा सकते है और साथ ही साथ आपके इमेल्स और टेक्स्ट भी पढ़ सकते है| ख़ासकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना हो तो फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें तो अगर ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो फ्री के वाई-फाई का लालच न करें और अपना पर्सनल इंटरनेट का ही इस्तेमाल करे।

3) फेक कॉल और मैसेज से बचे:

  • आजकल इसके ज़रिये भी बहुत लोगों को फसाया जा रहा है| जैसे आप को कहा जाएगा की आपके लिए एक बम्पर ऑफर है, आपका मोबाइल नंबर फलाना फलाना कांटेस्ट में सेलेक्ट हो गया है या फिर कोई आप को बैंक से बोल रहा हु ये बोलकर आपका एटीएम पिन मांग रहा है या किसी भी तरह की जानकारी पूछ रहा है तो आप तुरंत ही सावधान हो जाईये और इस तरह के मैसेज या कॉल आते ही तुरंत ही आप उस नंबर को ब्लॉक कर दे।
  • अगर किसी भी तरह के लुभावने स्किम के चक्कर में पडकर या जल्दबाजी में आपने उनसे अपनी जानकारी शेयर कर दी तो वो उस जानकारी के ज़रिये वो आपके बैंक अकाउंट में से पैसे निकाल सकते है और आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन सकते है इसलिए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे कॉल और मैसेज का कोई जवाब न दें और उन्हें सीधा ब्लॉक करदें।

4) स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखो:

  • चाहे आपका एटीएम कार्ड हो या कोई UPI App का पासवर्ड या पिन नंबर ऐसे रखो की उस पासवर्ड में आपसे सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी न हो जैसे की मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ या अपने गाडी का नंबर।
  • अक्सर लोग यही गलती करते है और जब हैकर्स को उनके व्यक्तिगत जानकारी के बार में पता चल जाता है तब वो आसानी से उस पासवर्ड को ढूंढ लेते है और आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते है| इसलिए पासवर्ड या पिन में ऐसे अंक और अक्षर शामिल कीजिये जिसका आपसे कोई संबंध न हो|इसके अलावा समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहो और हर UPI App के लिए और एटीएम कार्ड के लिए अलग अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करो।

5) UPI App का इस्तेमाल सावधानी से करे:

Online Fraud Se Kaise Bache? ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के आसान तरीके
  • किसी भी UPI App का इस्तेमाल करते वक़्त पहले उसकी अच्छी तरह से जानकारी लें और तभी उसका इस्तेमाल करें क्योंकि UPI App के द्वारा भी काफी सारे लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो चूका है।
  • जैसे कभी कभी हमें कोई सामने से request for money मतलब सामने कोई आप को पैसों की मांग करता है और ऐसे में वो व्यक्ति आपसे बोलता है की “आप अमाउंट एंटर करो और आपके खाते में पैसे जमा हो जाएंगे” जब की ऐसा ना होकर आपके पैसे उसके खाते में चले जाते है।
  • अब अगर किसी को request for money का मतलब मालुम नहीं है तो वो तुरंत ही अमाउंट एंटर कर के सामनेवाले को पैसे भेज देगा और इस तरह उस सामनेवाले व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है| इसलिए “Pay” मतलब सामनेवाले को पैसे देना और “Request for money” मतलब सामनेवाले से पैसों की मांग करना इन सब का अर्थ आप अच्छे से समझे और उसके बाद ही ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करे।

6) ओटीपी शेयर न करे:

  • ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपके मोबाइल पर जो ओटीपी (One time password) आती है वो केवल और केवल 10 मिनट के लिए ही वैध होती है और फिर उसके बाद वो बेकार हो जाती है पर अगर इस दस मिनट में आपने किसीसे भी इस ओटीपी को शेयर किया तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है।
  • याद रखें कोई भी हैकर तब तक आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता जब तक आप अपना ओटीपी नंबर या पिन नंबर उसे शेयर नहीं करते| इसलिए अगर कोई आपसे आपके मोबाइल में आये ओटीपी नंबर की मांग कर रहा है तो आप सतर्क हो जाए और आप उनको ओटीपी शेयर न करें।

7) असुरक्षित वेबसाइट से बचे:

  • अगर आप किसी वेबसाइट के ज़रिये ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, बिल भर रहे है, पेमेंट कर रहे है या किसी भी तरह का आर्थिक व्यवहार कर रहे हो तो ऐसे में आप वो वेबसाइट “https” (Hypertext Transfer Protocol Secure) है या नहीं ये अच्छे से जांच कर लें| “https” सिक्योर्ड वेबसाइट आपके डिवाइस और वेबसाइट के बीच के डाटा को गोपनीय और सुरक्षित रखती है।
  • अब ऐसा नहीं है की हैकर “https” वेबसाइट को हैक नहीं कर सकते पर बिना सिक्योर्ड (Not secured) या बिना “https” वेबसाइट से तो ये बेहतर ही है इसलिए ऑनलाइन व्यवहार करते वक़्त असुरक्षित वेबसाइट से बचें।

8) इंटरनेट कैफ़े में सावधानी बरते:

  • इंटरनेट कैफ़े में जाने के बाद वहा के कंप्यूटर पर हम जो भी एक्टिविटी करते है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, पेमेंट ट्रांसफर, टिकट बुकिंग या और कोई भी पर्सनल काम करते हो तो काम होने के बाद उस वेबसाइट और ब्राउज़र को पूरी तरह से क्लोज करें और हिस्ट्री भी डिलीट कर दें ताकि आपके बाद जो व्यक्ति उस कंप्यूटर काम करने वाला है उसको आपकी कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मिलनी चाहिए जिसके ज़रिये वो आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड कर सकें| तो इस बात का आप हमेशा ध्यान रखें और हो सके तो ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन मनी ट्रांज़ैक्शन करने के लिए आप अपने पर्सनल डिवाइस का ही इस्तेमाल करें।

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम फेक कॉल या मैसेज को पहचानकर और उन्हें कोई पर्सनल डिटेल शेयर ना कर के, सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट तुरंत एक्सेप्ट ना कर के और अपनी पर्सनल इनफार्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर ना कर के, फ्री या पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना कर के, UPI Apps का इस्तेमाल सावधानी के साथ कर के, किसी को भी ओटीपी शेयर ना कर के, अपने एटीएम कार्ड या UPI App का स्ट्रॉंग पासवर्ड या पिन नंबर रख के, बिना https यानिकि असुरक्षित वेबसाइट से बचकर और इंटरनेट कैफ़े से निकलने से पहले आप जिस कंप्यूटर पर बैठे थे उसकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट कर के और जिस भी वेबसाइट का आपने इस्तेमाल किया था उसे अच्छी तरिके से क्लोज कर के; ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है|

इन्हें भी पढ़े: Banking : HDFC बैंक अकाउंट खोले Online, जानिए कैसे 

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!