PhonePe New Feature : UPI को सपोर्ट करने वाले एप PhonePe ने नई Aadhaar बेस्ड ओटीपी सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस नए फीचर की मदद से आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए UPI को आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है.
PhonePe Update : बदलते युग ने लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. RBI और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India-NPCI) डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया को और आसान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में RBI और NPCI ने आधार बेस्ड यूपीआई पेमेंट सर्विस को भी इजाजत दे दी है. इसके बाद अब UPI को सपोर्ट करने वाले एप PhonePe ने नई Aadhaar बेस्ड ओटीपी सर्विस की शुरुआत कर दी है. दरअसल PhonePe ने एक नया फीचर जारी किया है. इस नए फीचर की मदद से आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए UPI को आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है.
जानिए कैसे मिलेगा फायदा :
दरअसल यूपीआई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान UPI पिन के लिए Debit Card की जरूरत पड़ती है. लेकिन फोनपे की इस नई सर्विस के बाद आधार के जरिए ई-केवाईसी अपडेट करनी होगी. इसके लिए यूजर्स को फोनपे की ऑनबोर्डिंग के लिए आधार कार्ड वाला विकल्प चुनना होगा. इसके बाद फोनपे पर आधार के आखिरी 6 डिजिट दर्ज करेंगे और इसके बाद आपके पास ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी को डालते ही आपका बैंक ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स UPI पेमेंट के सभी सर्विस जैसे पेमेंट चेक और बैंक बैंलेंस चेक कर सकते हैं.
जिन पर डेबिट कार्ड नहीं, वो भी इसका उठा पाएंगे फायदा :
Aadhar बेस्ड यूपीआई सर्विस के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि यूपीआई की प्रॉसेस इससे काफी आसान हो जाएगी. जो लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वो भी अपने आधार कार्ड के जरिए यूपीआई सर्विस का फायदा उठा पाएंगे. PhonePe का दावा है कि आधार बेस्ड यूपीआई सर्विस देने वाली वो पहली कंपनी है.
आधार से जुड़ी ये जानकारी भी जानें :
यूपीआई सर्विस के अलावा अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके किसी बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं. इस बात का आप ऑनलाइन ही पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक या आधार कार्ड सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. जानिए प्रोसेस-
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा.
- यहां Check Your Aadhaar and Bank Account के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- इस ओटीपी को UIDAI की वेबसाइट पर दर्ज करें.
- यहां आपके सामने लॉग-इन का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें.
- लॉग-इन करते ही आपके आधार से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स की डिटेल सामने आ जाएगी.