नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ भारत लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में आज पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई।
Pahalgam Attack : मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे। यह मीटिंग लगभग ढाई घंटे चली।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। वहीं, अटैक का तरीका और समय सेना तय करे। पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए सेना को खुली छूट दी है।
समय और टारगेट तय कर ले सेना: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास और भरोसा जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें (भारतीय सेना) हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।
बैठक में ऑपरेशन और भविष्य की रणनीति तैयार हुई
बैठक में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और भविष्य की रणनीति तैयार हुई। पीएम मोदी ने पहले ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान भी हाई अलर्ट पर है। शहबाज सरकार को आशंका है कि भारतीय सेना पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
समय कम है और लक्ष्य बड़े हैं: पीएम मोदी
पहलगाम आंतकी हमले के बाद दूसरी बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जैसे ही यह कहा कि ‘हमारे पास समय सीमित है और लक्ष्य बड़े है।’ एक समय तो वहां मौजूद लोगों को लगा कि पीएम आज फिर पहलगाम आतंकी हमले पर बोलेंगे। लोगों की उत्सुकता अचानक से बढ़ी लेकिन अगले ही पल उन्होंने खुद को संभाला और कहा कि ‘ये बात मैं वर्तमान स्थिति के लिए नहीं कह रहा हूं।’
दरअसल, पीएम मोदी ये बात विकसित भारत के लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में कहीं थी। यह बात अलग है कि लोगों की इन दिनों सबसे अधिक उत्सुकता पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से उठाए जाने वाले कदमों पर है। जिसे लेकर खुद पीएम मोदी भी कह चुके है कि दोषियों को नहीं बख्सेंगे। पीडितों को न्याय मिलकर रहेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में भारत
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है, भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलेगी