एक भी वंचित रहा, तो मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का सपना अधूरा रह जाएगा- डॉ. शंकर यादव महंगाई राहत कैंप

डूंगरपुर/राज्य अनुसूचित जाति वित्त आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव और विधायक गणेश घोगरा ने शनिवार को डूंगरपुर ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत मझोला और दोवड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मांडवा में आयोजित अस्थायी महंगाई राहत कैंपो का अवलोकन किया। राज्य मंत्री डॉ. यादव ने लाभार्थियों से संवाद किया और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचत, राहत और बढ़त का संकल्प पूरे राजस्थान में साकार हो रहा है।

महंगाई राहत कैंप

गरीबों के दरवाजे तक पहुंची है सरकार

हर परिवार खुश है, आदिवासी, किसान 36 कौम को लाभ मिल रहा है। वहीं, प्रशासन गांवों के संग शिविरों में 23 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एक ही छत के नीचे बैठे है। इन शिविरों के माध्यम से घर के दरवाजे पर सरकार आई है। हम सबके अधिकार सुरक्षित हो यही राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजनाओं का लाभ लें। कोई भी वंचित रह गया, तो अशोक गहलोत जी सपना अधूरा रह जाएगा।


विधायक गणेश घोगरा, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने भी लाभार्थियों को गारंटी कार्ड सौंपे और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन से बुढ़ापा सुरक्षित हो गया है। राज्य सरकार की योजनाओं में जन्म से मृत्यु तक का ध्यान रखा गया है। इसलिए आमजन जागरूक रहें और महंगाई राहत कैंप का अधिक से अधिक फायदा लें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण डूंगरपुर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!