डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाभार्थियों ने गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
नगर परिषद ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष यराज्य मंत्री दर्जाद्ध डॉ शंकर यादवए पूर्व सांसद ताराचंद भगोराए डूंगरपुर प्रधान कांतादेवी कोटेडए लोकपाल सुखदेव यादवए बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत सहित अन्य जनप्रतिनिधिए एडीएम हेमेन्द्र नागरए जिला परिषद सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे। राजेन्द्र सिंह चौहान ने प्रभावी मंच संचालन करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई राहत कैम्प से संबंधित जानकारी दी।
पशुपालन विभाग डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश चंद्र बामनिया ने बताया कि कार्यक्रम में 608 पशुपालकों को सहायता राशि का हस्तान्तरण किया गया। जिले में लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं की संख्या 642 है। प्रति पशु 40 हजार के हिसाब से कुल 2 करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे संबंधित बैंक खाते में जमा की गई।
और ये भी पढ़े : अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 निबंध, थीम, भाषण, महत्व (International Yoga Day, Theme in Hindi)