भीषण गर्मी में रेगिस्तान में सिक गया पापड़, राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर पारा 50 के पार पहुंचा

राजस्थान में अब गर्मी का टॉर्चर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में भी राहत नहीं है। तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। प्रदेश में इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं। बीएसएफ की ओर से बुधवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया। इसमें बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा है।

वहीं बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री बाड़मेर का दर्ज किया गया। वहीं फलोदी का तापमान 47.8 डिग्री रहा।

झुंझुनूं के पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हालात को देखते हुए सरकार ने कई विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट की आशंका
राजधानी जयपुर में भी पिछले दो दिनों से रात का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक गर्म रात वाला शहर है। तेज गर्मी के कारण जयपुर में रात में भी दिन के जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 24 और 25 मई का जयपुर में रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रात में तेज गर्मी रहने) की आशंका जताई है। एक्सपर्ट के अनुसार जहां तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है, वहां गर्मी का रेड अलर्ट होता है।

भीषण गर्मी में रेगिस्तान में सिक गया पापड़

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!