डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में 36 घंटे में एक मौत, 16 महीने में 349 लोगों की जान गई, जागरूकता कैंप चलाएगी पुलिस

Dungarpur News Update : डूंगरपुर में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ रहा है। इसमें हर 36 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। जिले में 16 महीने में 703 सड़क हादसे हुए। जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई। इस साल में 4 महीने में 96 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है। सड़क हादसों से बढ़ रही मौत को लेकर अब पुलिस प्रशासन जागरूकता को लेकर अभियान चलाएगी।

एसपी मोनिका सैन ने बताया कि डूंगरपुर नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे और ग्रामीण सभी सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी रहे हैं। जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक की बात करें तो डूंगरपुर जिले में 703 सड़क हादसों में 349 लोगों की जान गई है। वहीं 718 लोग घायल हुए हैं। जिसमें साल 2023 में 507 सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 253 लोगों की मौत हुई है। वहीं 540 लोग घायल हुए हैं। इसी तरह जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक 196 सड़क हादसों में 96 लोगों की मौत हुई है। 178 लोग घायल हुए हैं।

एसपी ने बताया कि जिले के सड़क हादसों का आंकड़ा डराने वाला है। इसको लेकर पुलिस गंभीर भी है। पुलिस कार्रवाई के साथ आमजन को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाएगी। इसको लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसमें स्कूलों में जाकर पुलिस स्टूडेंट्स को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देगी। उनकी पालना के सम्बन्ध में जागरूक करेगी।

स्टूडेंट ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। साथ ही अपने अभिभावकों को भी ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं जिले में हादसों को लेकर ब्लैक स्पॉट्स का सर्वे भी पुलिस की ओर से करवाया जाएगा। वहां पर सुधार के प्रयास भी करवाए जाएंगे।

Dungarpur News Update

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!