परतापुर-गढ़ी क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान, लोग बोले- बिल शहरी क्षेत्र का भर रहे बिजली ग्रामीण क्षेत्र की मिल रही



Partapur News : नगर पालिका परतापुर-गढ़ी क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 हाउसिंग बोर्ड के लोगों ने क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर मीटिंग की। कॉलोनी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में कनेक्शन ग्रामीण के हैं। लेकिन नगरपालिका में शामिल होने के कारण शहरी क्षेत्र का शुल्क लगाकर बिजली के बिल दिए जा रहे है। यह समस्या पिछले 4 सालों से बनी हुई है।

इस लेकर लोगों ने उप प्रधान दशरथ सिंह को भी मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान में सहयोग की मांग की। लोगों की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्र का बिल दिया जाए, क्योंकि यहां सप्लाई भी ग्रामीण क्षेत्र की तरह हो रही है। अगर बिल शहरी का लिया जा रहा है तो उन्हें शहरी लाइन से जोड़कर नियमित सप्लाई दी जाए। बैठक में किशोर सिंह चौहान, अरविंद पुरोहित, श्यामप्रताप सिंह झाला, एडवोकेट गुणवंत सिंह गरासिया,नटवरसिंह राव, संजय भट्ट, सचिन पाठक, राजू थमीर व अन्य मौजूद रहे।

वॉल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

ये वीडियो भी देखे

कॉलोनी के लोग में पिछले 15 दिनों से वॉल्टेज की समस्या से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नागरिकों ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी को दौर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर विद्युत लाइन में वॉल्टेज की समस्या के कारण एसी, कूलर नकारा हो गए हैं। यहां तक कि पंखे भी कम गति से चलने से बेअसर हो रहे हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!