बांसवाडा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बांसवाडा दौरे पर आने का कार्यक्रम बन रहा है। करीब करीब सीएम शर्मा 15 जनवरी को बांसवाड़ा आ सकते हैं। इसमें वो त्रिपुरा सुंदरी दर्शन के बाद तलवाड़ा कस्बे में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान के बाद संबोधित भी करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने न्यौता भी दिया था जिसके बाद कार्यक्रम बना।
– दौरे की तैयारियों के लिए मौका मुआयना
सीएम के दौरे को देखते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव सहित पार्टी से जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल और अन्य पदाधिकारियों ने तलवाड़ा का दौरा किया और सभा के लिए खेल मैदान का जायजा लिया। पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह पहला वागड़ दौरा है। जिलेभर से कार्यकर्ताओं को स्वागत के लिए कहा गया है। तैयारियां प्रशासन और पार्टी स्तर पर शुरू कर दी हैं।
– भैरोसिंह के बाद सीएम की दूसरी सभा
तलवाड़ा कस्बे में मुख्यमंत्री के तौर पर अंतिम सभा पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत की हुई थी उसके बाद कई सीएम दौरे पर तो रहे लेकिन सभा किसी की नहीं हुई। ग्रामवासिओं में भी दौरे को लेकर काफ़ी उत्साह है। कस्बे की समस्याओं को सीएम के सामने रखने की तैयारी में लोग जूट गए हैं।