बांसवाड़ा/नरवाली गांव में गुरुवार देर रात पुलिस चौकी से महज 400 मीटर दूर लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने एक घर से 13 लाख नकद, करीब 25 लाख का सोना और 20 हजार की चांदी चुरा ली।
Banswara News : मकान मालिक और परिवार घर में सो रहा था। किसी को चोरी की भनक तक नही लगी। शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे जब मकान मालिक उठा तो बेड रूम में रखी अलमारी खुली मिली। सामान अस्त-व्यस्त व बिखरा हुआ पाया। चोरी होने का पता चला। अलमारी का लॉकर देखा तो लाखों की नकदी व सोने चांदी के गहने गायब थे। सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।
रिपोर्ट में नरवाली निवासी प्रार्थी कपिल पुत्र अशोक जैन ने बताया- रात 9 बजे में घर पर परिवार के साथ पीछे के कमरे में सो रहा था। माता व नानी दोनों आगे वाले कमरे में सो रहे थे। मेरा ऑपरेशन होने के कारण मैं जल्दी सो जाता हूं। गांव में लाइट बन्द थी। रात को करीब पौने 12 बजे पडोसी विशाल सोनी के मोबाइल नम्बर से कॉल आया। सोनी ने बताया कि अंकल की तबीयत खराब है। दवाई चाहिए। रात को 11.50 बजे मेडिकल की दुकान पर जाकर दवाई दी।
कपिल ने बताया- इसके बाद घर पर वापस आ गया। दोबार रात सवा 12 बजे कॉल आया कि फिर से दवाई की जरूरत है। मैंने फिर मेडिकल की दुकान पर जाकर दवाई दी। जब सुबह सवा 5 बजे उठा तो देखा कि बेड रूम में अलमारी का लॉक टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है।
इस वारदात में सोने के पाटला सेट वजन 130 ग्राम, एक सोने का मंगल सूत्र वजन 50 ग्राम, एक सोने का हार नग एक वजन 34 ग्राम, सोने का हाथ का एक बाजूबन्द वजन 25 ग्राम, एक सोने की माला वजन 10 ग्राम, दो जोडी कॉनों के टॉप्स वजन 10 ग्राम, सोने के कान की झुमकी वजन 20 ग्राम, एक सोने का ब्रेसलेट वजन 30 ग्राम, अंगूठियां 5 नग वजन 25 ग्राम के अलावा चांदी के पायल, जूड़ा व बच्चे के हाथ की चेन वजन 110 ग्राम चोरी होना बताया।
घटना की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस के साथ जाब्ता पहुंचा और मौका मुआयना किया। थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि टीमों का गठन कर लिया है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर देंगे। अभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।