डूंगरपुर जिले के विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति वर्ग के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।
सागवाड़ा क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति वर्ग के लोग शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने के विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति वर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति वर्ग ने सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
राज रेबाड़ी ने बताया कि इस वर्ग को अनुसूचित जनजाति के समान मानकर 10 प्रतिशत शैक्षणिक और राजनीतिक आरक्षण देने, तहसील स्तर पर अलग से आवासीय स्कूल खोलने, इस वर्ग की महिलाओं को आरक्षण देने, केंद्र सरकार द्वारा जारी सीड योजना को पूर्ण रूप से लागू करने सहित विभिन्न मांगें रखी हैं। वहीं उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है।