सागवाड़ा/वरदा थाना क्षेत्र के सेलज गांव में एक युवक ने अपने ससुराल में घर के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिवाली से अपने ससुराल में रह रहा था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वरदा थानाधिकारी ने बताया कि काहेला फला निवासी लक्ष्मण (60) पुत्र देवजी ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में लक्ष्मण ने बताया कि उसका भतीजा जीवतराम (40) पुत्र दयाला ननोमा अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता है। उसके साथ उसकी पत्नी और 4 बच्चे साथ ही रहते हैं। दीवाली पर जीवतराम अपने परिवार के साथ अपने ससुराल सेलज गया था और दिवाली से ससुराल में ही था। गुरुवार रात को जीवतराम ने ससुराल में खाना खाया था और सो गया था। आज शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा की जीवतराम अपनी खांट पर नहीं था। जब लोगों ने आसपास तलाश की तो घर के पास एक पेड़ से जीवतराम का शव लटका हुआ था।
ससुराल पक्ष की सूचना पर जीवतराम के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। दोपहर में परिजनों ने मामले की सूचना वरदा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीवतराम की मौत के बाद उसके 4 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।