PM Kisan Yojana 2023 : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) सबसे ज्यादा पसंदीदा योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाती है जो कि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है
23 जनवरी को मिलेगी किस्त :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार से पीएम किसान योजना का पैसा 23 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा सकता है. खास बात है कि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिसे सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है.
पीएम किसान :
पीएम किसान योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना आधार पर 6000 रुपये की मदद की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में तीन समान किस्तों में 2000-2000 रुपये के तौर पर पहुंचाई जाती है. इस योजना की खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत दिया जाने वाला आर्थिक लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है.
पीएम किसान सम्मान निधि :
अब पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त का पैसा जारी किया जाने वाला है. हालांकि कुछ लोगों के खातों में पीएम किसान का पैसा इस बार नहीं आएगा. दरअसल, ये वो लोग हैं जो पीएम किसान योजना के तहत अयोग्य करार दिए जा चुके हैं या फिर जिन्होंने अभी तक e-KYC पूरी नहीं करवाई है. ऐसे लोग पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
पीएम किसान योजना :
वहीं पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ किन लोगों को मिलेगा, इसकी जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर भी डाली जाती है. वहीं पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर किसानों को अपना नाम उसमें चेक करना चाहिए. अगर उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है या किसी कारणवश छूट गया है तो इसका पता भी किया जा सकता है और इसे ठीक भी करवाया जा सकत है. हो सकता है कि e-KYC न होने की वजह से नाम छूट गया हो. ऐसी स्थिति में भी योजना का पैसा आपको नहीं मिलेगा.
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?