PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त का ऐलान, क्या आपका नाम लिस्ट में है? ऐसे करें चेक

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) का इंतजार कर रहे देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने 20वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक, 2 अगस्त 2025 को यह किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की किस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में ट्रांसफर करेंगे।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

 हर 4 महीने मिलती है ₹2,000 की किस्त

PM-KISAN योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किश्तों में ₹6,000 की सहायता देती है।

  • ये रकम DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।

  • पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में दी गई थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था।

कैसे चेक करें अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  1. सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx वेबसाइट पर जाएं।

  2. होमपेज पर Benificiary List पेज खुलेगा।

  3. अब “Village Dashboard” ऑप्शन चुनें और इसमें राज्य, जिला, उप-जिला, पंचायत की जानकारी भरें।

  4. “Get Report” पर क्लिक करें।

  5. अब लिस्ट में अपना नाम चेक करें।

जरूरी बातें जो ध्यान रखें:

  • आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

  • खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।

  • ई-केवाईसी पूरा होना जरूरी है।

  • PM Kisan पोर्टल पर जाकर आप ‘Know Your Status’ टैब से अपनी आधार लिंकिंग और KYC स्थिति जांच सकते हैं।

किस्त में देरी क्यों?

इस बार किस्त में थोड़ी देरी हुई है जिसका कारण लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव माने जा रहे हैं।

अगर आप लाभार्थी हैं, तो आज ही वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि आपने eKYC और बैंक लिंकिंग से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। 20वीं किस्त के ₹2,000 पाने का मौका अब नजदीक है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!