बांसवाड़ा: डकैती गैंग के लिए रेकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेवर और नकदी बरामद



बांसवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने डकैती गैंग के लिए रेकी करने वाले फरार आरोपी गना चरपोटा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 2 साल से फरार था और उस पर इनाम भी घोषित था।

सीआई रूपसिंह ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गठित टीम ने शुक्रवार (25 जुलाई) को सदर थाना पुलिस की मदद से आरोपी को कांकरा गांव से पकड़ा। इससे पहले, पुलिस ने गश्त के दौरान 10 जुलाई को बाई तालाब के खंडहर क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते बदमाशों की बातचीत सुनी थी। बातचीत के आधार पर पुलिस ने सिंधी कॉलोनी स्थित वर्धमान आभूषण दुकान पर डकैती की साजिश रचने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामदगी:
पुलिस ने भूंगड़ा निवासी परमेश चरपोटा, हरीश चरपोटा, छत्रसालपुर निवासी हरीश निनामा, नवागांव निवासी सूरज मईड़ा और सेवना निवासी रामसिंह निनामा को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से जेवर-नकदी से भरा बैग, ताले तोड़ने के औजार और लाठियां जब्त की गईं।

ये वीडियो भी देखे

लूट के दो केसों में तीन आरोपी पकड़े गए:
शहर और आसपास में हुई लूटपाट के दो मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की।

  • पहला केस: इंद्रा कॉलोनी निवासी जुन्नुरेन ने 4 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशों ने उसकी मंगेतर के साथ श्यामपुरा जंगल में लूट की थी। पुलिस ने धामणिया गांव के प्रकाश मकवाना और अनिल मकवाना को गिरफ्तार कर मोबाइल और नकदी बरामद की।

  • दूसरा केस: 15 अप्रैल को माकोद से लौट रहे विक्रम चरपोटा को लुटेरों ने मारपीट कर मोबाइल और चांदी का कड़ा लूट लिया था। इस मामले में सदर के सुरपुर धाणी निवासी ललित पारगी को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद किया गया।

पुलिस लगातार डकैती और लूटपाट के मामलों में अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!