ब्लड सैंपल देने शिक्षा मंत्री दिलावर के घर जा रहे सांसद राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका, सांसद बोले- ‘मंत्री को माफी मांगनी पड़ेगी’

Jaipur News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए टेस्ट कराने का बवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।

इसको लेकर एक बार फिर बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने दिलावर पर करारा हमला किया है। इस बार सांसद अपना ब्लड सैंपल देने के लिए शिक्षामंत्री दिलावर के घर कूच करने के लिए पहुंच गए। जहां उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। इसके बाद उन्होंने सड़क पर ही अपना ब्लड सैंपल दिया।

ब्लड सैंपल देने दिलावर के घर जा रहे राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका,

अमर जवान ज्योति पर सांसद ने दिया ब्लड सैंपल

दरअसल, सुबह करीब 11 बजे सांसद राजकुमार रोत समर्थकों के साथ अमर जवान ज्योति पहुंचे। यहां गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा सहित तमाम नेता मौजूद हैं। यहां समर्थकों ने दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें, अपना ब्लड सैंपल देने के बाद रोत ने कहा- यह मामला यहीं दबने वाला नहीं है। विधानसभा में यह मामला उठाया जाएगा। संसद में मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा। अगर यहां सैंपल नहीं लिया जाता है तो संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास की ओर जा रहे बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने आंबेडकर सर्किल पर रोक लिया है। यह पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।

ब्लड सैंपल देने दिलावर के घर जा रहे राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका

DNA जांच वाले बयान पर आदिवासियों में आक्रोश

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के DNA जांच वाले बयान पर सियासी विवाद गहरा गया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद (बांसवाड़ा) राजकुमार रोत कुछ ही देर में मदन दिलावर के सरकारी आवास पर डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने जा रहे हैं। रोत ने दो दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी।

यह खबर भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 9 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

समर्थन में कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर भी पहुंचे

राजकुमार रोत के समर्थन में कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर भी पहुंच गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास पर जा रहे रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने आंबेडकर सर्किल पर रोक लिया है। बाप सांसद राजकुमार रोत के साथ समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। समर्थकों ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं। मदन दिलावर को मंत्री पद से हटाया जाए।

ये था पूरा मामला

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 21 जून को जयपुर में आदिवासियों को लेकर एक बयान दिया था। आदिवासियों के खुद को हिंदू नहीं मानने के मामले में कहा था कि जो हिंदू नहीं मानते उनका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे कि उनका बाप कौन है? हालांकि शिक्षा मंत्री दिलावर ने बैकफुट पर आते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग श्रेष्ठ हैं, कहा कि उनके बयान का यह मतलब नहीं था। लेकिन सांसद राजकुमार रोत का गुस्सा अभी थमने को तैयार नहीं है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!