डूंगरपुर पुलिस का ऑपरेशन स्वच्छता, घर में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे 28 हजार 800 जब्त

डूंगरपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मुरला गणेश मंदिर के पास एक घर में जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दांव 28 हजार 800 का कैश बरामद किया है।

कोतवाली थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुरला गणेश रोड पर आगे की तरफ गए। जहां एक मकान में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे। चेक करने पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए।

सभी के कब्जे से ताश के पत्तों पर दांव पर लगे 28 हजार 800 रुपए का कैग मिला है पुलिस ने जुआ खेलते विनोद पुत्र अरविंद प्रजापत निवासी पातेला, गणेशनाथ पुत्र नारायण नाथ रावल, सुनील पुत्र महेश प्रजापत, राजेश पुत्र अरविंद प्रजापत, दिनेश पुत्र बाबूलाल प्रजापत, इमरान पुत्र सलीम खान, मोहम्मद आमीन पुत्र अयूब मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!