डूंगरपुर/जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा में सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गए है जो विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 में मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत थे वे ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।
जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली बार कक्षा 11 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें मानसिक योग्यता, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 22 जुलाई (शनिवार) को आयोजित होगी। इसके लिए वे विद्यार्थी आवेदन कर सकतें हैर, जिनका जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 31 मई तक कर सकतें है। उन्होंने बताया कि 1 व 2 जून को संशोधन के लिए विंडो उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा की हेल्प लाइन से प्राप्त कर सकतें है।