डूंगरपुर/धंबोला थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल जीतमल पुत्र हरजी मीणा 15 जून शाम के समय थाने के बाहर तैनात थे। एक बाइक पर 3 युवक स्टंटबाजी करते हुए आए। उसने रोकने का इशारा किया। बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी और सागवाड़ा की ओर जाने लगे। इस पर कॉन्स्टेबल जीतमल, कॉन्स्टेबल जयेश पाटीदार, के रौशन पाटीदार ने 2 बाइक से बदमाशों का पीछा किया। कोपा मोड़ के पास जाते ही पुलिस ने बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया।
जिस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। कॉन्स्टेबल जीतमल को गंभीर चोंट आई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया था। वहीं मामले में एक मुख्य आरोपी डोल कुंजेला निवासी अरविंद पुत्र कमलेश डामोर मीणा को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरीश पुत्र लक्ष्मण रोत और कालूराम पुत्र मोहनलाल रोत को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।