डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुराना बस स्टैंड पर एक युवक से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि मोहम्मद असरार पुत्र बहादुर खा निवासी बलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि वह अपने कारखाने से शाम के समय निकलकर घर की ओर जा रहा था। कार से पुराना बस स्टैंड अलंकार होटल के सामने जाते ही 3 बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी से बाहर खींचा।
बदमाशों ने उसके जेब से 65 हजार रुपए कैश और गाड़ी की चाबी ले ली। आस पास बैठे सब्जी बेचने वालों ने उसे बचाया। बदमाशों ने चाबी वहीं फेंक दी और रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी।
एएसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, अर्जुन सिंह और सोहन सिंह की टीम ने मामले में एक आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कनु 28वर्षीय पुत्र प्रभुलाल डामोर निवासी बोरी फला केतन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में भी आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस लूटे गए रुपए बरामदगी के प्रयास कर रही है।