मेरा सागवाड़ा में खबर आने के बाद विभाग ने ठेकेदार से करवाया पेवरीकरण
सागवाड़ा/उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सागवाडा द्वारा क्षेत्र में बनाई जा रहीं डामर सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यही कारण है कि सड़कें बनने के बाद कुछ ही माह में गुणवत्ता की पोल खोलती नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला जेठाणा से पनवाफला होते हुए माणकपुरा तक बनी सड़क में देखने को मिला। पीडब्ल्यूडी सागवाड़ा अंतर्गत जेठाणा से पनवाफला होते हुए माणकपुरा तक क़रीब 3.50 किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्माण हाल ही में किया गया था।
सड़क बने अभी कुछ माह गुजरे हैं और सड़क में डामर के साथ गिट्टी उखड़ने लगी है जिसको लेकर मेरा सागवाड़ा में खबरें प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग आनन-फानन में अपनी पोल खुलते देख सड़क पर लीपापोती करता नजर आया।
उक्त सड़क निर्माण में पूरी तरह से नियमों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण किया गया है तथा सड़क के बीच बनाई पुलिया भी धंस गयी है। सड़क पर डामर के नाम पर केवल पतली परत बिछा दी गयी है तथा गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नही दिया गया है मजबूरन पीडब्ल्यूडी विभाग को अपनी नाकामी छिपाने ठेकेदार को सड़क के पेवरीकरण कर सुधार करने के निर्देश दिए।
विभाग द्वारा ग्रामीणों की शिकायत व मीडिया में छपी खबरों के बाद ठेकेदार को सड़क के पेवरीकरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद ठेकेदार ने खुर्द-बुर्द हुई सड़क का पेवरीकरण शुरू कर दिया।
सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आक्रोश प्रकट किया था। ग्रामीणों ने कहा कि जेठाणा से पनवाफला होते हुए माणकपुरा तक बनी डामर सड़क में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जेठाणा से पनवाफला होते हुए माणकपुरा तक डामर सड़क पिछले लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन सौपे थे। उक्त सड़क कांग्रेस राज में बिटीपी के पूर्व विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने स्वीकृत करवाई थी।
कांग्रेस राज में बनी उक्त सड़क में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ठेकेदार का बचाव करते नजर आए। इधर, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हुए घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की तथा बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत को मौके पर बुलाकर सड़क का निरीक्षण करवाने की मांग की।
वहीं, समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मामले को लेकर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि आज मेने स्वयं सड़क का निरीक्षण किया है तथा सड़क की गुणवत्ता से मैं सन्तुष्ट हूँ। सड़क में जहां कमी थी उसमें सुधार करवा दिया है फिर भी अगर किसी तरह की कोई कमी रही तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।