सागवाड़ा। सरोदा के व्यापारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुरुवार रात को गाँव में सर्वसमाज की बैठक आयोजित जिसमें शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को गडाझुमजी ढाणी में दिन दहाडे हुईं हत्या के विरोध में व्यापारी महेश पुत्र सुमतिलाल जैन के पैतृक गांव में ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। बैठक में हत्यारे को जल्द से जल्द पकडने की माँग की गई। साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के साथ ही मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करावाने की मांग की।इसके लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे सागवाडा में एसडीएम व वृतनिरिक्षक सागवाडा को ज्ञापन देने जाने का निर्णय लिया गया। जल्द खुलासा नही करने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। पुलिस ने कल पोस्टमार्टम करवाकर शव को मुर्दाघर में रखा था शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सरोदा में सुबह में हुआ।
उधर वृतनिरिक्षक विक्रम परमार व थानाधिकारी रामेंग पाटीदार के निर्देशन में हत्या के कारणों को तलाशने के काम जारी है तथा पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल की जारी है।