सागवाडा में भाजपा का संसदीय सम्मेलन, पेपर लीक मामले में कांग्रेस को घेरा
सांसद कटारा का खोडनिया पर कटाक्ष- डूंगरपुर बाँसवाड़ा रतलाम प्रस्तावित रेल योजना को पुनः शुरू करवा दिया है। अब जो बड़े बड़े दावे कर रहे थे वो सागवाडा को जिला बनाने की माँग को पूरा करें
सागवाड़ा। सागवाडा में सांसद कनकमल कटारा की मौजूदगी में आयोजित भाजपा के संसदीय सम्मेलन में भाजपा ने पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुँचे भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को देख वक्ताओं ने भी कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।
सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सह सचिव विजया राहतकर ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों व भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों की प्रशंसा की वही कांग्रेस राज में जूठे वादे करने व रेवड़ियां बांटने का आरोप भी लगाया। सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि डूंगरपुर बाँसवाड़ा रतलाम प्रस्तावित रेल योजना को पुनः शुरू करवा दिया है। अब जो बड़े बड़े दावे कर रहे थे वो सागवाडा को जिला बनाने की माँग को पूरा करें। सांसद कनकमल कटारा ने लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाया।
प्रदेश महामंत्री और पूर्व मंत्री सुशील कटारा में पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि युवा सालों से परीक्षा की तैयारी में जुटे रहते हैं। उनके माँ बाप कड़ी मेहनत कर उन्हें बड़े शहरों में लाखों रुपया ख़र्च कर कोचिंग करवाते हैं। कांग्रेस राज में युवा जब पेपर देकर बाहर निकलता है तो मालूम पड़ता है कि पेपर तो लीक हो चुका है।
संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि पेपर लीक कांड में बाबूलाल कटारा की भूमिका के अलावा पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए इसमें कई मंत्री और बड़े नेताओं की भूमिका और उनके नाम सामने आएंगे। पेपर लीक प्रकरण को लेकरउन्होंने मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया पर भी गंभीर आरोप लगाये। पेपर लीक से युवाओं के साथ धोखा हुआ है। पीएफआई को खुली छूट और रामनवमीं की शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगाने वाली सरकार को हटाना होगा।
इस मौके पर पर राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, बांसवाड़ा प्रभारी दिनेश भट्ट, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या,डूंगरपुर सभापति अमृत कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, सागवाड़ा विधानसभा प्रभारी ताज़ेग पाटीदार, सागवाडा प्रधान ईश्वर सरपोटा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, विक्रम सिंह चुंडावत , भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट मौजूद रहें।