Rajasthan Weather Update : प्रदेश में बारिश का नया रिकॉर्ड, 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, जैसलमेर में 4 इंच तक बरसा पानी, सर्द हवा से ठंडक बढ़ी

जयपुर/राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार देर रात उत्तर-पश्चिम राजस्थान के जिलों में तेज बारिश हुई। जैसलमेर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर समेत कई शहरों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। जैसलमेर में बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया, यहां इससे पहले कभी अक्टूबर में इतनी बारिश दर्ज नहीं हुई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि जोधपुर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, अजमेर, नागौर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं में आज बारिश हो सकती है। इसके बाद बुधवार से प्रदेश में मौसम शुष्क होने लगेगा और सर्द हवा चलने से ठंडक बढ़ेगी।

मौसम केंद्र जयपुर और जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट देखें तो बीती रात जैसलमेर के पोकरण, मोहनगढ़, सांकरा, नाचना समेत कई जगहों पर 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात सांकरा में 101MM दर्ज हुई। जैसलमेर शहर में भी देर रात बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

पोकरण में भी बीती रात 82MM बरसात हुई। बीकानेर के कोलायत में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई, यहां 31MM बरसात दर्ज हुई। बीकानेर में बारिश के कारण दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया। यहां न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जैसलमेर में बारिश का रिकॉर्ड टूटा
जैसलमेर जिले में आज हुई बारिश से नया रिकॉर्ड बना है। इससे पहले जैसलमेर में कभी भी अक्टूबर में एक इंच से ज्यादा बरसात नहीं हुई। सबसे ज्यादा बारिश यहां साल 2019 में 23.4MM हुई थी, लेकिन बीती रात से आज सुबह तक जैसलमेर में 84MM बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया। अमूमन इतनी बारिश जैसलमेर में मानसून सीजन में भी एक या दो बार ही होती है।

ठंडी हवा चलने से सर्दी बढ़ी
प्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण अब यहां तापमान गिरने लगा है। आज सुबह लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। पिलानी, बारां, अजमेर को छोड़कर राज्य के सभी शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा ठंडी रात सिरोही में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर33.221.3
भीलवाड़ा34.719
अलवर3418.2
जयपुर34.820.2
पिलानी35.721.2
सीकर34.216.5
कोटा36.222.2
चित्तौड़गढ़3420.3
उदयपुर33.519.5
धौलपुर36.420.2
बारां35.421.2
डूंगरपुर35.220.7
सिरोही33.115.6
फतेहपुर3618.9
करौली35.919.7
बाड़मेर34.119.2
पाली3420.4
जैसलमेर35.818.8
जोधपुर31.219.7
फलौदी34.820.2
बीकानेर34.220.4
चूरू36.318.9
गंगानगर29.617.3
हनुमानगढ़28.118
जालोर34.120.8

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!