डूंगरपुर/राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में डूंगरपुर ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर सहित 5 मेडल अपने नाम किए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से कोटा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामगंजमंडी में 3 अक्टूबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डूंगरपुर के कराटेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कराटे कोच विपिन सिंह ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में डूंगरपुर जिला स्तर पर विभिन्न भार वर्ग में विजेता रहे 5 छात्र और 7 छात्राओं का चयन किया गया था। सभी 12 खिलाड़ी शिक्षा विभाग से सोमेश्वर डेंडोर, रमिला मीणा और सुमित्रा डामोर की टीम के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोटा के रामगंजमंडी पहुंचे थे। यहां 3 से 7 अक्टूबर के बीच आयोजित प्रतियोगिता में डूंगरपुर जिले की परिधि परमार ने गोल्ड मेडल हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया है। हिमोली पंवार ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा रोनिका भगोरा, छवि उपाध्याय और अक्षिता शर्मा ने ब्रांज मेडल जीता है। प्रतियोगिता का समापन 8 अक्टूबर को रामगंजमंडी में होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।