डूंगरपुर। सरपंच संघ ने सरपंचों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सरपंचों ने उनकी मांगों को लेकर नारेबाजी की। मांगें पूरी नहीं होने पर पंचायतों पर तालेबंदी की चेतावनी दी।
जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष लीलाराम वरहात के नेतृत्व में डूंगरपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर डूंगरपुर ब्लॉक के सरपंच एकत्रित हुए। सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सरपंच संघ अध्यक्ष लीलाराम वरहात ने बताया की सरपंच संघ ने सरपंचों की मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया की छठें वित्त आयोग की 2 हजार करोड़ की राशि पंचायतों की बकाया चल रही है।
इसके साथ ही एफएफसी की राशि, मनरेगा सामग्री का बकाया भुगतान भी लंबे समय से नहीं हो पाया है। जिसके चलते सरपंच परेशान हैं। सरपंच संघ ने सीएम के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बकाया राशि का जल्द भुगतान, ई टेंडरिंग प्रथा को समाप्त करने, खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित परिवारों के नए सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू करने, पीएमएवाई सर्वे करवाने की मांग की है। मांगें नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार और पंचायतों में तालेबंदी की चेतावनी दी गई है।