डूंगरपुर/शहर के राजपुर घाटी ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की टक्कर से एक साथ 5 भैंसो की मौत हो गई। घटना का पता मंगलवार सुबह चला। जिस पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची । कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से भैंसो के शवों को बाहर निकाला गया।
मामले के अनुसार मंगलवार को नगर परिषद में सूचना मिली की राजपुर घाटी रेल ओवर ब्रिज के नीचे भैंसो के शव पड़े है। जिस पर कार्मिक दिनेश भोई के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुल के नीचे भैंसो के 4 शव पड़े थे। वहीं ट्रैक पर करीब एक किलोमीटर तक शव के टुकड़े बिखरे थे। भैंसो के शवो को देखकर घटना सोमवार देर रात या फिर आज तड़के की बताई जा रही है।
राजपुर पार्षद नरेश यादव ने बताया कि रात 10 बजे असारवा से जयपुर जाने वाली ट्रेन से ये हादसा हुआ होगा। पुल की ऊंचाई ज्यादा होने से भैंसो को निकालने में परेशानी आ रही थी। जिस पर नगर परिषद ने क्रेन मंगवाई और कड़ी मशक्कत के बाद भैंसो के शवों को पुल के नीचे से निकाला गया। फिलहाल भैंसो के मालिक की जानकारी नहीं मिल पाई है।