यूपी के सीएम योगी 21 नवंबर को डूंगरपुर में, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

डूंगरपुर/जिले में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को डूंगरपुर पहुंचेंगे। वे शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां कर ली है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां और भाजपा कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को डूंगरपुर आएंगे। मंगलवार सुबह 11 बजे शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ का हेलिकोप्टर लैंड करेगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामबोला मठ पहुंचेंगे। मठ में भगवान राम के दर्शन के बाद वे महंत हरिकिशोर दास महाराज से मुलाकात भी करेंगे।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से करीब 2 किलोमीटर दूर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचेंगे। जहां वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गई है। वहीं, सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रचार में जुट गए हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!