डूंगरपुर/कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में डूंगरपुर जिले के आसपुर और सागवाड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं, डूंगरपुर सीट पर पहली लिस्ट में ही नाम घोषित कर दिया था, लेकिन चौरासी विधानसभा सीट पर अब तक पेंच फंसा हुआ है।
कांग्रेस की मंगलवार देर शाम को चौथी लिस्ट जारी की गई। डूंगरपुर जिले की आसपुर और सागवाड़ा दोनों सीटों पर पिछली बार के उम्मीदवारों के नाम काट दिए हैं। आसपुर सीट पर पूर्व विधायक राईया मीणा की मौत हो चुकी है, लेकिन सागवाड़ा सीट पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया का टिकट काट दिया है। कांग्रेस ने सागवाड़ा से 2 बार से सरपंच कैलाश रोत (39) को टिकट दिया है। कैलाश वर्ष 2010 से बारबोदनिया लेंप्स के अध्यक्ष हैं। वही वर्ष 2015 से 2020 तक बरबोदनिया पंचायत के सरपंच रहे। इसके बाद 2020 में नई पंचायत छाणी पंचायत के सरपंच बने।
आसपुर सीट पर इस बार 3 बार के सरपंच राकेश रोत (40) को टिकट दिया है। राकेश कहारी पंचायत में तीसरी बार सरपंच चुनाव जीते। राकेश के अलावा कांग्रेस से सूरमाल परमार भी मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। वहीं, चौरासी विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में भी चौरासी से नाम की घोषणा नहीं की है। यहां से पूर्व सांसद और जिला प्रमुख ताराचंद भगोरा के अलावा पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड़ मजबूत दावेदार है।