खड़गदा। हनुमान जयंती पर श्री क्षेत्रपाल मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ कल से होगा। मेला संयोजक सतीश चंद्र पुरोहित ने बताया कि कल सुबह लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो गाँव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए श्री क्षेत्रपाल मंदिर पहुंचेगी।
पहले दिन विविध पूजन पाठ और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। दूसरे दिन 12 अप्रैल को विशाल गंगाजल कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान भगवान की रजत पालिका यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष निखिलेश मेहता ने बताया कि मेले को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मेले का शुभारंभ श्री क्षीरेश्वर महादेव के महंत हरगोविंद पुरी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। मंत्री पीयूष पुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय मेले के आयोजन में खड़गदा सहित आस – पास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे जी लेकर माकूल प्रबंध किए जा चुके है।