सागवाड़ा। देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के उद्देश्य से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को उपखंड कार्यालय से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत उपखंड अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर की गई।
इस अवसर पर विधायक शंकर लाल डेचा, एसडीएम सुबोध सिंह चारण, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी, पंचायत समिति अधिशासी अधिकारी भरत कलाल, नगर पालिका ईओ मो. सुहैल शेख, जल निगम के अधिकारी जगदीश पाटीदार, स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति को देश की आजादी और तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।
तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गोल चौराहा से महिपाल खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान रास्ते भर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द जैसे देशभक्ति नारों की गूंज सुनाई दी। यात्रा में सबसे ज्यादा उत्साह स्कूली बच्चों में देखा गया, जो हाथों में तिरंगा लेकर पूरे जोश से नारे लगा रहे थे।
महिपाल खेल मैदान में यात्रा के समापन पर विधायक डेचा और एसडीएम चारण ने स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक डेचा ने लोगों से अपील की कि 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाए और देशभक्ति के इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान और गौरव का प्रतीक है।