डूंगरपुर/गुजरात के अहमदाबाद से रेपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी बुधवार को डूंगरपुर पहुंची। इस दौरान रेपिड एक्शन फ़ोर्स के सहायक कमांडेट बलराम ने कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी के साथ बैठक की। साथ ही शहर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अभ्यास किया गया।
रैपिड एक्शन फोर्स 100 बटालियन अहमदाबाद के सहायक कमांडेट बलराम के नेतृत्व में टुकड़ी डूंगरपुर पहुंची। इस दौरान सहायक कमांडेट बलराम ने कोतवाली थाने में थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी के साथ बैठक करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने में जनता की भागीदारी पर चर्चा की। शहर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रेपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा अभ्यास किया गया।
सहायक कमांडेट बलराम ने बताया की संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में किसी भी प्रकार की कोई सांप्रदायिक घटना और दंगा होने, प्राकृतिक आपदा होने पर उससे निपटने व नियंत्रण की कार्रवाई के लिए अभ्यास किया जाता है। इसी के मध्य नजर रखते हुए शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभ्यास किया गया है। वहीं, उन्होंने बताया की 27 फरवरी तक डूंगरपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में जाकर फ्लैग मार्च किया जाएगा।