आसपुर/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं। https://rajasthan-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2024/query.htm
आसपुर ब्लॉक के 41 सरकारी स्कूल एवं 16 निजी स्कूल के 1502 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी। जिसमें 790 छात्राएं और 712 छात्र ने है।
इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। ये रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 60 दिन बाद जारी किया गया है। इससे पहले, 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट घोषित किया था।
Read Also This ↓
RBSE Class 5th-8th Result 2024: रिजल्ट नोटिस अलर्ट! राजस्थान 5वीं, 8वीं के नतीजे कल