डूंगरपुर/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम 5 बजे घोषित किया गया है। डूंगरपुर जिले का रिजल्ट 95.15 पर्सेंट रहा है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकेंगे
https://rajasthan-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2024/query.htm
बच्चों की सफलता पर घरों में खुशी का माहौल है। मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया। वहीं, बच्चों को आशीर्वाद देकर खुशी मनाई गई। डूंगरपुर जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 23 हजार 727 स्टूडेंट शरीक हुए थे। जिसमें से 22 हजार 576 स्टूडेंट पास हो गए हैं। डूंगरपुर जिले का रिजल्ट 95.15 पर्सेंट रहा। इसमें 12 हजार 806 फर्स्ट डिवीजन, 8686 सेकंड डिविजन और 1084 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
दसवीं में भी बेटियों ने बाजी मारी
दसवीं बोर्ड में भी बेटियां अव्वल रही। डूंगरपुर जिले में 12 हजार 226 लड़कियां और 11501 लड़कों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 11 हजार 686 बेटियां पास हुई, जबकि 10 हजार 890 बेटे पास हुए हैं। 95.58 पर्सेंट बेटियां और 94.69 पर्सेंट बेटे पास हुए हैं।