Dungarpur News : दोवड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में प्रेमी जोड़े के इंटरकास्ट मैरिज के बाद परिजन और समाज के लोग दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। नवविवाहित जोड़े ने अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के सामने सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
गणेशपुर निवासी राहुल पटेल को उसी के गांव की आदिवासी लड़की कल्पना से प्रेम हो गया था। जिसके बाद उन्होंने फरवरी महीने में मंदिर में शादी कर ली थी और गुजरात चले गए थे। 15 दिन बाद राहुल अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने गांव गणेशपुर अपने बुजुर्ग दादा और दादी के पास रहने आया था। जिसके बाद से राहुल और कल्पना के साथ उसके बुजुर्ग दादा-दादी को उनके परिवार और समाज के लोग गांव और घर छोड़कर चले जाने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं घर छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने और घरों में आग लगाने की धमकियां दे रहे हैं। धमकियों से परेशान पीड़ित नवविवाहित जोड़ा अपने दादा-दादी के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर से मुलाकात की। वहीं कलेक्टर को गांव के रामू पटेल, हिरजी पटेल, देवू पटेल, गौतम पटेल, मानजी पटेल, सरपंच पति विमल प्रकाश और धुलजी पटेल के खिलाफ ज्ञापन देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।