बिपरजाॅय तूफान का राजस्थान में रेड अलर्ट जारी, ये जिले रहें सावधान!

सागवाड़ा। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय राजस्थान में जमकर तबाही मचा सकता है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए हेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 200 से 250 एमएम बारिश के अलावा 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रह सकता है। उधर, राजस्थान के करीब 15 जिलों में अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले स्तर तक सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर रखे हैं। राजसथान में संभवतः यह पहली बार होगा कि जब जून में तूफानी चक्रवात का बड़ा खतरा बना हुआ है।

दो दिन रहेगा रेड अलर्ट
राजस्थान में चक्रवाती तूफान की आहट शुरू हो गई है और जून में मौसम का ऐसा नजारा दिखाई देगा जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो। मौसम विभाग की माने तो 15 जून की शाम से मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई देगा और 16 व 17 जून को चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। इसके चलते बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर और जोधपुर के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि रेड अलर्ट यानि 200-250 एमएम बारिश के अलावा तूफानी हवाओं का जोर रह सकता है। उधर, चक्रवाती तूफान का असर 18 व 19 जून को भी बना रहेगा।

इन तीन संभागों पर ज्यादा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा, जो 19 जून तक बना रह सकता है। सबसे ज्यादा असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा। इसमें भी 16 व 17 जून को जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जबकि बाड़मेर, जालोर, सिरोही और आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते दिनभर में 250 एमएम बारिश भी दर्ज हो सकती है।

आधा दर्जन कलक्टरों ने जारी की अपील
राजस्थान में चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए मारवाड़ में जिला कलक्टरों ने सुरक्षा और सतर्कता बरतने की अपील जारी कर दी है। पंचायत स्तर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिेए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही जिला कलक्टर ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।

इन जिलों के लिए अलर्ट
14 जून- बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, पाली।

15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर।

16 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली।

17 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली।

ये वीडियो भी देखे

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!