डूंगरपुर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के निर्देश पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से संभावित परिस्थितियों को देखते हुए शनिवार को जिले में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन नहीं होगा। वहीं, जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी 17 जून का अवकाश घोषित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से डूंगरपुर जिले में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए महंगाई राहत कैम्प का आयोजन 17 जून के लिए स्थगित किया गया है। आमजन से भी अपील है कि क्षतिग्रस्त, जर्जर एवं असुरक्षित इमारतों का किसी भी स्थिति में उपयोग नहीं किया जाए। सभी विभागीय कर्मचारी चक्रवात से बचाव और सुरक्षा के लिए सतर्क और जागरूक रहें।
और ये भी पढ़े : अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 निबंध, थीम, भाषण, महत्व (International Yoga Day, Theme in Hindi)