Weather Update : सायक्लोन बिपरजॉय से निपटने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन अलर्ट

जिला कलक्टर ने आपदा प्रबंधन के लिए हर समय तैयार रहने के दिए निर्देश

डूंगरपुर/सायक्लोन बिपरजॉय के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने के बाद उपजी परिस्थितियों से निपटने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बुधवार को पुलिस, एसडीआरएफ, नगर परिषद, बिजली, जल संसाधन, चिकित्सा सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बाढ़ नियंत्रण, बिजली-पानी सहित अन्य समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
जिला मुख्यालय पर जिला कलक्ट्रेट, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और बिजली विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे कार्यशील रहेंगे। जिला कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के नंबर 02964-232262, पीएचईडी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 02964-232482, बिजली विभाग 9413365729 तथा नगर परिषद कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 02964-230159 है। जिला कलक्टर ने सभी शिकायतों का इंद्राज रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत का निवारण तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने बताया कि जिले के सभी उपखंड पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। वहीं, अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय पर एसडीआरएफ की टीम भी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ पहंुच चुकी है।

जिला कलक्टर की आमजन से अपील
बारिश के समय खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे स्तंभ के पास न जाएं। कहीं झुके हुए पेड़ या बिजली के लटकते हुए तार नजर आएं, तो तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचित करें। जलभराव की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, सुरक्षित स्थान पर रहें। जर्जर भवन या इमारत के नीचे शरण न लें। छतों पर नुकीली वस्तु, टीन, या जिसके तेज हवा में उड़कर किसी को चोट लगने की आशंका हो तो उसे हटा लें।

ये वीडियो भी देखे

Also Read This : बिपरजाॅय तूफान का राजस्थान में रेड अलर्ट जारी, ये जिले रहें सावधान!

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi