सागवाडा। प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत खडगदा गांव में विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। नवरात्रि चौक पर हनुमान जी का यज्ञ हुआ जिसमें सर्व समाज की ओर से आहुतियां दी गई। इस दौरान क्षीरेश्वर अखाडा के महंत हरगोविंद पुरी, रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री, सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा की मौजूदगी में मुख्य यजमान जुली चंद्रेश व्यास ने आहुतियां दी। आचार्य जयेश दीक्षित ने पूजा कराई। गांव की विभिन्न धुणियों से आये संत और भक्तों का स्वागत किया गया।
इस दौरान सरपंच गटी देवी सरपोटा, गीता रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष यशवंत पंड्या और श्री क्षेत्रपाल मंदिर प्रबंध समिति खडगदा का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रमेश भट्ट, सह संयोजक डॉ. विमलेश पंड्या, निरज जोशी और नवनीत भट्ट की ओर से सभी का अभिनंदन किया गया। हवन की पूर्णाहुति के बाद एक समारोह में कारसेवकों का अभिनंदन किया गया। अंत में सर्व समाज की ओर से नगर भोज कराया गया। रात को भगवती माता मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आतिशबाजी की गई।
रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री ने बताया कि ग्रामीणों ने खडगदा में भी अयोध्यानाथ का मंदिर बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हर गाँव में एक राम मंदिर होना चाहिए और इसी के खडगदा में भी राम मंदिर बनाया जाएगा जाएगा। राम मंदिर बनाने की घोषणा के साथ ही हाथोहाथ ग्रामीणों ने 21 लाख रुपया की घोषणा भी कर दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों की एक बैठक की जाएगी। जिसमें स्थान तय करके राम मंदिर बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत कर दी जाएगी।
