सागवाड़ा।पुलिस ने क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले शातिर नाबालिग बदमाश को डिटेन किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी कमल कुमार पिता रमणलाल जैन निवासी पुर्नवास कोलोनी सागवाडा ने थाने में लिखीत रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मेडिकल कि दुकान है जो भीखा भाई पेट्रोल पम्प के पास है वहा मेडिकल कि दुकान के बाहर 13 जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल रखी हुई थी जो कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है।
उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी प्रभु लाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर शहर मे हो रही मोटर साईकिल चोरी के खुलासे के लिये प्रभावी गश्त की जिस पर मुखबिरो से संपर्क व टीम द्वारा गश्त के दौरान एक नाबालिग को डिटेन कर थाने पर लाकर अनुसंधान कर निरूद्ध किया गया है एवं उसके कब्जे से अब तक 3 मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
आरोपी नाबालिग शहर के भीड भाड वाले ईलाके मे रैकी कर बिना चाबी वाली मोटर साईकिलो को अपना निशाना बनाकर चोरी कर लेता व अपने गांव व रिश्तेदारी मे चोरी की मोटरसाईकिल लेकर घुमता था। पेट्रोल खत्म होने पर मोटरसाईकिल को सुनसान जगह पर छोड देता था।