बांसवाड़ा में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण राहगीरों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। जिले के भूंगड़ा थाना में बुधवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने मां के साथ जा रहे एक युवक को चाकू की नोक पर लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों ने बाइक में सवार भोई समाज के युवक के साथ चाकू की नोक पर 2 तोले की चेन लूट ली। दिनेश पिता लक्ष्मण निवासी भक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि वो उसकी मां के साथ बांसवाड़ा अपने सोने की चेन गिरवी रखने जा रहा था।
इस बीच बड़बड़िया गांव में कुछ बदमाश पल्सर गाड़ी लेकर आए और चाकू दिखाकर डरा धमकाकर चेन को लूट कर ले गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है। इधर वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।