Rohit Sharma world record अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा मैच में अर्धशतक से चूक जरूर गए लेकिन इस दौरान उनका एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। बता दें कि रोहित ने पूर्व वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्कों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।
rohit sharma world record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा मैच में अर्धशतक से चूक जरूर गए, लेकिन इस दौरान उनका एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।
बता दें कि रोहित शर्मा ने पूर्व वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्कों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। आइए जानते हैं हिटमैन के इस रिकॉर्ड को विस्तार से।
Rohit Sharma ने तोड़ा Chris Gayle का बड़ा रिकॉर्ड :
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब वनडे क्रिकेट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ दिए हैं। रोहित ने वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 86 छक्के ठोक दिए हैं। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 86 छक्के जड़ दिए हैं, जबकि क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 86 छक्के लगाए थे। रोहित और गेल से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने 63 सिक्स श्रीलंका के खिलाफ ठोके थे।
बता दें कि रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में कई रिकॉर्ड्स बनाए। वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा सिक्स (54) जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जो उन्होंने 2019 विश्व कप के फाइनल मैच में बनाया था।
विलियमसन ने विश्व कप 2019 में 578 रन बनाए थे। रोहित शर्मा विश्व कप में साथ ही ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो विश्व कप में 500 प्लस रन बनाए। रोहित ने 11 मैचों में वनडे विश्व कप में कुल 597 रन बनाए।