सागवाड़ा/श्रीगोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से महिला कॉलेज सागवाड़ा में टेबल टेनिस और शतरंज और मानस कॉलेज चितरी में कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। तीनों खेलों में 168 कॉलेज के स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं।
श्रीगोविन्द गुरु यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा के अंन्तर्गत कॉलेज कबड्डी का शुभारंभ मानस कॉलेज चितरी में हुआ, जबकि महिला कॉलेज सागवाड़ा में टेबल टेनिस और शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मानस कॉलेज चितरी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य कुलपति केशवसिंह ठाकुर रहे। अध्यक्षता राजकीय कॉलेज के चिखली के उपेन्द्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल डॉ. कृष्ण बलदेवसिंह और गलियाकोट ब्लाक के सीबीओ जयेश पाटीदार रहे। परेश भट्ट ने स्वागत किया।
महिला कॉलेज सागवाड़ा में वीसी डॉ. केएस ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अध्यक्षता श्री क्षेत्रपाल जनसेवा संस्थान चेयरमैन ईश्वरचंद्र भट्ट ने की। विशिष्ट अतिथि खेल प्रभारी कृष्ण बलदेव सिंह और सागवाड़ा ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र भट्ट रहे। सागवाड़ा में प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर 20 शारीरिक शिक्षकों और गलियाकोट में 45 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों ही खेलों में खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।