WorldCup 2023 Ind vs Aus : करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना टूट गया है. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया के पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन वो चूक गई. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 137 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन 58 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन पर नाबाद रहे.
टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी. वो सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार 9वीं जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले 1987 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद वो 1999, 2003, 2007, 2015 में भी चैंपियन बनी.
Australia downed India to lift the Men’s @cricketworldcup for a record sixth time in Ahmedabad 💪
A flawless performance 👏#CWC23 | #INDvAUS pic.twitter.com/gIOYUApzHj
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ऐसा रहा मुकाबला :
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर (07), मिशेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (04) के विकेट गंवा दिए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट, शमी और सिराज ने 1-1 विकेट लिया. भारत ने इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद भारत 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया.
कप्तान रोहित शर्मा (47) ने पारी का आगाज करते हुए एक बार तेज पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए. कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 47 रन तक ही तीन विकेट गंवा दि थे. शमी ने सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया. उन्होंने डेविड वार्नर (07) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया.
मिशेल मार्श (15) ने शमी पर छक्का मारा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया दिया. बुमराह ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ (04) को भी पगबाधा किया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने शमी पर लगातार दो चौके मारे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बनाए.
The winning moment 🤩 🇦🇺#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/duTWfUCjFM
— ICC (@ICC) November 19, 2023