साबला/थाना क्षेत्र में महिलाओं को परेशान करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर चलाए जा रहे रोमियो एक्ट अभियान के तहत की गई।
6 मई को पूंजपुर से कब्जा जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ बाइक सवार युवक राह चलती महिलाओं से अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकले।
बाद में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
राहुल मीणा पुत्र गटुलाल मीणा, निवासी नयाटापरा फला जेमतोरवाडा
-
कमलेश मीणा पुत्र लालजी मीणा
-
विजयपाल मीणा पुत्र बंशीलाल मीणा, निवासी साबला
पुलिस के अनुसार, इन युवकों के खिलाफ महिला सुरक्षा कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। रोमियो एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, अवैध खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है।